एएफबीडी एयर-सेवा हेल्प डेस्क का शुभारंभ
भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 18, 2020, 20:50 IST
भोपाल के विकास और हवाई उड़ानों में वृद्धि को लेकर काम कर रही संस्था एयर-कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट ने वसुंधरा ट्रेवल समूह द्वारा एएफबीडी एयरसेवा हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। संस्था के आबिद फारूकी ने बताया कि एएफबीडी एयर-सेवा प्रदेश का पहला फ्री एयर ट्रेवल हेल्प डेस्क सेंटर है। इस सेवा के माध्यम से देश-विदेश के यात्रियों को कोविड एयर ट्रेवल नियमों से सम्बंधित सभी जानकारी फ्री मुहैया कराई जाएगी।
कोरोना काल के चलते एयर ट्रेवल यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, कोविड दौर में एयर ट्रेवल यात्रा सुखद हो और नियमों में बदलाव की जानकारी से यात्री अवगत हों, इस दृष्टि से हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। एएफबीडी एयरसेवा हेल्पलाइन पर कॉल कर यात्री सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इस हेल्प लाइन के माध्यम से देश दुनिया मे यात्रा कर रहे लोगों को कोविड ट्रेवल सम्बन्धित सभी जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर टीम एएफबीडी के सेबेस्टियन थॉमस, कैप्टेन उपेंद्र सिरोठिया, वसुंधरा ग्रुप समूह के डायरेक्टर जनादर्न सिंघल के साथ स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।