किसान का कोई भुगतान शेष नहीं – कलेक्टर हरदा
भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 24, 2020, 21:49 IST
हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले में गुरुवार को एक किसान द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के प्रयास की घटना के संदर्भ में स्पष्ट किया है कि संबंधित किसान द्वारा चौकड़ी समिति में चने के क्रय के भुगतान की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि वास्तव में संस्था प्रबंधक द्वारा 22 जून को जिला खाद्य अधिकारी हरदा के संज्ञान में उक्त किसान के 141 क्विंटल के चार बिल गलत जारी होने की जानकारी लाई गई। जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए उक्त 4 बिलों को उपार्जन पोर्टल से डिलीट करने का उल्लेख किया है। कलेक्टर हरदा श्री गुप्ता ने बताया कि इस आधार पर किसान का कोई भुगतान किया जाना शेष नहीं है।