अवधपुरी इलाके में देर रात की घटना
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
अवधपुरी थाना इलाके की युगांतर कालोनी में गुरुवार रात करीब 9ः30 बजे विजय परमार(35) ने अपने साले और सास पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां साले शेखर(26) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सास मीरा भदौरिया(60) की हालत गंभीर बनी हुई