श्योपुर। नईदुनिया न्यू
चरोंद निवासी पहलवान मीणा पुत्र खेतूलाल मीणा ने बुधवार को एसपी को आवेदन देकर गांव के ही पिता-पुत्रों पर जबरन पैसे मांगने का आरोप लगाया है। एसपी को दिए आवेदन में पहलवान मीणा ने बताया कि, कंवरपुरा में उसकी जमीन है और इस समय खेत में धान की फसल खड़ी है। बुधवार की सुबह जब खेत पर गया तो मेरे जमीन बटाईदार साजि