भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में तबादलों का दौर जारी है| खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने नाप तौल विभाग में उप नियंत्रक और सहायक नियंत्रक के तबादले (Transfer) किये हैं। इनकी पदस्थापना इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल और मुरैना में की गई है। 29 सितम्बर की तारीख में आदेश (Transfer Order) जारी किये गए हैं|