सलेहा थाना के छिजौरा गांव का मामला
सलेहा/पन्ना (नईदुनिया न्यूज)। सलेहा थानांतर्गत छिजौरा गांव में आरोपित मां ने पुत्र की चाहत में दुधमुंही बेटी की नदी में डुबोकर हत्या कर दी। यह घटना 29 सितंबर की है। पिता ने अपनी 12 दिन की बच्ची की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस दौरान पत्नी पुलिस व स्वजन को गुमराह करती रही। बाद में उसने अपना जुर्म क