भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
केरवा डैम के पहले मेंडोरा गांव के पास बुधवार दोपहर में एक बाघिन को दो शावकों के साथ देखा गया है। मेंडोरा के देवीचरण रजक ने बाघिन को देखने की सूचना आसपास के लोगों को दी, तब तक वह जंगल के भीतर चली गई। उसकी पहचान बाघिन टी- 1232 के रूप में हुई है। शावकों की उम्र तीन से चार माह है। बाघिन को जंगल के