भिंड। श्रीराम शिला पूजन रथयात्रा का शुभारंभ मंगलवार को सुबह 10 बजे दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 रामदास महाराज करेंगे। जिला प्रबंधन समिति के अनुसार शुभारंभ के बाद रथयात्रा सुकाण्ड रवाना होगी। श्रीराम शिला पूजन रथयात्रा में जिलेभर के संतजन शामिल होंगे। प्रबंध समिति के सदस्य डॉ . रमेश दुबे ने जिलेभर के लोगों से रथयात्रा में शामिल होकर श्रीराम शिला