भोपाल17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करोंद जेल रोड स्थित एलेक्जर गार्डन के रहवासियों व कॉलोनी का रखरखाव के लिए बनाई गई मेंटेनेंस एजेंसी के बीच विवाद खड़ा हो गया है। रहवासियों का आरोप है कि कॉलोनी में 250 से ज्यादा घर हैं। इसमें से 150 से ज्यादा लोग समय पर मेंटेनेंस चार्ज जमा कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने यहां पर घर खरीद रखे हैं, लेकिन किराएदार मेंटेनेस की राशि जमा नहीं कर रहे हैं। इसके चलते मेंटेनेंस एजेंसी मां वैष्णव सर्विस ने स्ट्रीट लाइट का बकाया बिल 3 लाख रुपए बिजली विभाग के दफ्तर में जमा नहीं किया।
लाइट कटने से कॉलोनी में पिछले छह दिन से पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। चूंकि बिल्डर सोनेश राजदेव व रोकश सिंह कुशवाहा की कॉलोनी निगम में हैंडओवर नहीं हुई है। बिल्डर ने कहा कि बैठक कर मामले को जल्द सुलझाएंगे। शनिवार को रहवासियों ने बिल्डर व मेंटेनेंस एजेंसी द्वारा समय पर बिल जमा नहीं करने की शिकायत कलेक्टर अविनाश लवानिया व निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी से की है। कलेक्टर ने कहा कि मामले की जल्द जांंच कराएंगे।