Publish Date: | Fri, 02 Oct 2020 11:44 PM (IST)
अनूपपुर। कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम जिले में नहीं ले रही है। मास्क लगाने के प्रति लोग जिस तरह लापरवाही दिखा रहे हैं उसी तरह कोरोना का वायरस भी लोगों को अपनी आगोश में ले रहा है यही वजह है कि जिले के हर क्षेत्र से अब मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं और लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क लगाकर दूरी का पालन न करते हुए घर से बाहर रह रहे हैं। गुरुवार प्राप्त 254 रिपोर्ट में से 22 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 12 पुरूष, 9 महिलाएं एवं 1 बालिका शामिल हैं। उक्त में से बिजुरी में 4,जैतहरी, कोतमा एवं राजनगर में 3.3,अनूपपुर में 2, भमरहा, बसनिहा,केकरिया,जमुना- फुनगा,परासी एवं छोहरी में 1-1 संक्रमित पाए गए।उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से जिले में 1157 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की की संख्या 22 है। गुरुवार को 44 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार अब तक 928 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा जिले के 9 निवासियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। अब तक 16262 सैंपल कोरोना जांच हेतु भेजे जा चुके हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे