Publish Date: | Fri, 02 Oct 2020 03:07 PM (IST)
Coronavirus Bhopal News भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में कोरोना का संक्रमण अक्टूबर के पहले दिन से ही पीक पर है। कोरोना की यह भयावह स्थिति अक्टूबर में और भी बढ़ने की आशंका है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि ठंड में हवा का दबाव कम रहता है। ऐसे में कोरोना का संक्रमण और भी बढ़ेगा। वहीं सांस संबंधी बीमारियां भी बढेंगी।
इसकी शुरुआत सितंबर माह से ही शुरू हो गई है। जुलाई और अगस्त में जितने मरीज मिले हैं। उतने अकेले सितंबर माह में मिल चुके हैं। जुलाई और अगस्त में करीब 8000 मरीज मिले हैं। वहीं सितंबर में सात हजार 728 संक्रमित मिल चुके हैं। इतना ही नहीं सितंबर में पांच दिन तो ऐसे रहे जिसमें 300 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।
बता दें कि राजधानी में सितंबर माह में सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 64000 सैंपल हुए इसमें से 7728 मरीज पॉजिटिव आए हैं। संक्रमित मरीज मिलने की संक्रमण दर 12 प्रतिशत रही है। यह कोरोना काल की सबसे अधिक संक्रमण दर रही है। मार्च- अप्रैल में 525 पॉजिटिव मरीज मिले।
वहीं मई में 1021, यह संख्या बढ़ते हुए जून 1333, जुलाई में 3851 अगस्त में 4210 तक पहुंची, लेकिन सितंबर में तो अब तक के सबसे ज्यादा 7728 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि सितंबर में मृत्यु दर एक प्रतिशत ही रही है। जबकि सबसे ज्यादा मृत्यु दर मई में 4.80 प्रतिशत थी।
संक्रमण काल शुरू से लेकर अब तक एक नजर में
महीना–पॉजिटिव मरीज–संक्रमण दर–मृत्यु–मृत्यु दर
मार्च-अप्रैल–525–2.48 प्रतिशत–19–3.62 प्रतिशत
मई–1021–2.96 प्रतिशत–49–4.80 प्रतिशत
जून–1333–3.61 प्रतिशत–44–3.30 प्रतिशत
जुलाई–3851–11.60 प्रतिशत–107–2.78 प्रतिशत
अगस्त–4210–5.84 प्रतिशत–93–2.21 प्रतिशत
सितंबर–7728–12 प्रतिशत–82–1 प्रतिशत
सितंबर में ऐसे बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
1 सितंबर–199
3 सितंबर– 253
9 सितंबर–262
12 सितंबर–265
15 सितंबर–280
18 सितंबर–291
19 सितंबर–307
23 सितंबर–313
27 सितंबर-334
29 सितंबर –329
30 सितंबर– 308
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे