Publish Date: | Mon, 28 Sep 2020 07:52 PM (IST)
DAVV Indore Exam Results: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जनरल प्रमोशन और ओपन बुक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने डेडलाइन दे दी है। सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम 30 अक्टूबर तक घोषित करना है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों का दावा है कि यूजी फर्स्ट ईयर का परिणाम अगले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए कॉलेजों से इंटरनल के मार्क्स आ चुके हैं।
बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी, बीकॉम ऑनर्स समेत अन्य यूजी कोर्स के फर्स्ट ईयर में जनरल प्रमोशन दिया जाना है, जिसमें करीब 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी हैं। इंदौर, महू, धार, आलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन कॉलेज से विद्यार्थियों का डेटा आ गया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि फर्स्ट ईयर का रिजल्ट सप्ताहभर में घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद यूजी सेकंड ईयर का परिणाम 6 अक्टूबर तक जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि ओपन बुक परीक्षा की कॉपियां अग्रणी कॉलेजों से मिलने के बाद विवि स्नातक फाइनल ईयर का मूल्यांकन शुरू करेगा, जिसका रिजल्ट 30 अक्टूबर तक जारी होगा। जबकि एमए, एमकॉम, एमएससी फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट नवंबर तक घोषित होगा।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे