- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Female SI And Her Mother Beat Up Neighbor Girl Imprisoned In CCTV, Asked So SI Said My Department Is Not Listening To Me
इंदौर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मारपीट कर रहीं मां-बेटी से दूधवाले ने पड़ोसी महिला को छुड़ाया।
- एसआई बोली – 10 महीने में मैंने 4-4 कंप्लेंट की तो बाणगंगा टीआई ने नंबर ब्लाॅक कर दिया
- पुलिस विभाग में रहने के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई, पड़ोसी के कारण कैब में जाना पड़ता है
शहर की एक महिला एसआई और उसकी मां ने पड़ोस में रहने वाली महिला को पीट दिया। फिर गालियां दी और पुलिस की धौंस देकर धमकाया। बोली की मकान खाली कर दो। इस दौरान पड़ोसन के जेवर और मोबाइल गिर गए। आखिर में पुलिस ने एसआई और उसकी मां के खिलाफ घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद केस दर्ज कर लिया है। उधर, महिला एसआई का कहना है कि उसने 10 महीने में 4-4 बार पड़ोसी के खिलाफ शिकायत की है, लेकिन कभी बाणगंगा थाने ने सुनवाई नहीं की। टीआई ने तो उसका नंबर ही ब्लॉक कर दिया है। उसकी विभाग में सुनवाई नहीं हो रही। वहीं, पुलिस का कहना है कि जब भी उन्होंने शिकायत की, कार्रवाई की गई।
बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाली 30 साल की युवती की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर औऱ उनकी मां के खिलाफ पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उनकी पड़ोसन से पहले से विवाद चल रहा है। वह चाहती है कि वे मकान सस्ते में बेचकर यहां से चली जाए। इसको लेकर वह हमेशा पुलिस की धमकी देती है। कई बार मकान खाली करने के नाम से धमकाया है। आखिरी घटना 28 सितंबर की शाम 6.30 बजे की है।
महिला ने बताया कि वे शाम को जब दूध लेने घर के बाहर गई तो आरोपियों ने मकान खरीदने की बात को लेकर उसके साथ विवाद किया। फिर बार आकर दोनों मां-बेटियों ने उसे पीटा। दूध वाले ने बीच-बचाव किया। उसे सड़क पर पटककर पीटा गया। यह पूरा घटनाक्रम घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसमें महिला एसआई और उसकी मां पिटाई करती भी दिख रही हैं। युवती का कहना है कि मारपीट के दौरान उनका मंगल सूत्र औऱ कान के टॉप्स कहीं गिर गए हैं। वहीं उनका मोबाइल भी कहीं गिर गया है।
मेरा विभाग मेरी नहीं सुन रहा
एसआई का कहना है कि आरोपी पड़ोसी पक्ष उन्हें मकान खाली करने का दबाव बना रहा है। इतना परेशान कर दिया है कि वे अपनी बाइक की जगह कैब से जा रही हैं। मकान खाली करने के लिए धमकाने के लिए महिला का पति भी परेशान कर रहा था। इसकी कई बार शिकायतें की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 4-4 बार कंप्लेंट की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसआई का कहना है कि बाणगंगा थाना पुलिस बिक चुकी है। टीआई ने तो उनका नंबर ही ब्लॉक कर दिया है। अब वे खुद परेशान हो चुकी है।