Updated: | Thu, 01 Oct 2020 05:47 AM (IST)
Graduate Aptitude Test in Engineering 2021 इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। अब इसके लिए 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई लेट फीस देने की जरूरत नहीं है।
देश के उच्च इंजीनियरिंग संस्थानों से एमटेक करने के लिए शहर से हर साल चार हजार से ज्यादा विद्यार्थी गेट में शामिल होते हैं। हर साल इंदौर से टॉप 100 रैंक में काफी विद्यार्थी जगह बनाते रहे हैं। बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
5 से 14 फरवरी के बीच होगी परीक्षा
गेट ऑल इंडिया परीक्षा है। इसे देशभर में आठ जोन बनाकर कराया जाता है। इसे आइआइटी मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रूड़की, नेशनल कोऑर्डिनेटिंग बोर्ड (एनसीबी) और अन्य संस्थान मिलकर कराते हैं। गेट स्कोर कार्ड से एमटेक करने के साथ ही कई नामी कंपनियां जॉब भी ऑफर करती हैं। महत्वपूर्ण परीक्षा होने से हजारों विद्यार्थी इसका इंतजार करते हैं। 2021 में यह परीक्षा 5, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे