इंदौर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने लोडिंग चालक और ऑटो चालक को हिरासत में लिया।
- राजेंद्र नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद अमितेश नगर में दी थी दबिश
- दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 लाख रुपए कीमत की 114 पेटी शराब जब्त की
राजेंद्र नगर पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने दबिश में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से करीब 4 लाख रुपए कीमत की एक हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की है। आरोपियों ने ऑटो और लोडिंग वाहन में अवैध शराब की बारदान में इस प्रकार से लपेटकर रखा था कि किसी को शक ना हो। पुलिस ने शराब, वाहन जब्त कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

इसी लोडिंग वाहन में भरकर ले जा रहे थे शराब।
टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि हमें मुखबीर से सूचना मिली थी कि इलाके में अमितेश नगर में अवैध शराब की जोर-शोर से सप्लाई की जा रही है। इस पर टीम ने दबिश दी तो यहां एक एक लोडिंग वाहन खड़ा नजर आया। लोडिंग वाहन में पीछे बड़ी मात्रा में बारदान रखे हुए थे। इस पर टीम ने वाहन को आगे से चेक किया तो सीट के पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने एक ऑटो के संबंध में जानकारी दी। इस पर टीम ने ऑटो को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसमें भी अवैध शराब भरी हुई थी। इस पर पुलिस उसे भी थाने ले आई। यहां तलाशी लेने पर दोनों वाहन से करीब 114 पेटी शराब जब्त मिली। पुलिस के अनुसार इसकी बाजार में कीमत करीब 4 लाख रुपए है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस आराेपियों से जानकारी जुटा रही है कि आखिर आरोप यह अवैध शराब कहा से ला रहे थे और कहा खपाने जा रहे थे , वही इस पूरी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक ने राजेंद्र नगर थाना प्रभारी समेत अन्य स्टाफ को पुरुष्कार देने की घोषणा की है