Publish Date: | Tue, 29 Sep 2020 09:19 PM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। संपत हिल्स कॉलोनी में क्लब हाउस पर कब्जे को लेकर रहवासियों और बिल्डर के लोगों में विवाद बढ़ता जा रहा है। संपत हिल्स रहवासी संघ का आरोप है कि बिल्डर के दबाव में कनाड़िया थाना पुलिस रहवासियों के खिलाफ काम कर रही है। जिस क्लब हाउस में बैठकर लोग शराब पीते हैं, वह कॉलोनी का हिस्सा है। टीएंडसीपी द्वारा जारी कॉलोनी के नक्शे में भी क्लब हाउस दिया है।
रहवासी संघ के अध्यक्ष आनंद राय ने बताया कि रविवार को संपत हिल्स कॉलोनी में क्लब हाउस में शराब पीकर हंगामा कर रहे लोगों के खिलाफ रहवासी संघ ने विरोध किया था। क्लब में शराब पी रहे लोगों के फोटो भी पुलिस को भेजे और फोन पर जानकारी भी दी, लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे बाद पहुंची। रहवासियों की शिकायत सुनने के बजाय उल्टा रहवासियों पर ही केस दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस कॉलोनी के 10 लोगों को पकड़कर थाने ले गई जबकि बिल्डर के लोगों के खिलाफ दूसरे दिन केस दर्ज किया। इसमें हाइवे टाउनशिप सोसायटी के सुपरवाइजर संजू उर्फ संजय सोलंकी को आरोपित बनाया है। मामले में पुलिस मंगलवार को भी संपत हिल्स पहुंची और कॉलोनी पहुंचकर दोनों पक्षों के बयान लिए।
इससे नाराज कॉलोनी के रहवासियों ने डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र को बिल्डर के लोगों द्वारा किए जाने वाले अवैधानिक कार्यों व पुलिस के रवैये के खिलाफ आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि रहवासियों के आने व जाने का मुख्य द्वार व रास्ता क्लब के सामने से ही है। यहां से निकलने के दौरान फिजूल की पूछताछ की जाती है। क्लब कॉलोनी के हिस्से में होने के बावजूद किसी को उसमें प्रवेश नहीं करने दिया जाता।
रेरा में भी की शिकायत
कॉलोनी के रहवासी पुनीत गर्ग, रजत शर्मा, आशीष श्रीमाली, संतोष एलेक्स, सन्नाी कुमरावत सहित अन्य लोगों बताया कि बिल्डर टीएंडसीपी द्वारा जारी कॉलोनी के नक्शे को भी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। रेरा में मामले की शिकायत की है।
रहवासियों का कोई लेना-देना नहीं
हाइवे टाउनशिप सोसायटी के सुपरवाइजर संजू उर्फ संजय सोलंकी ने बताया कि क्लब कॉलोनी के हिस्से में नहीं है। इस पर रहवासियों का कोई अधिकार नहीं है। क्लब हाइवे टाउनशिप सोसायटी का कार्यालय है। इस पर संपत हिल्स रहवासी संघ के अध्यक्ष आनंद राय व उनके साथी जबरन कब्जा करना चाहते हैं। अध्यक्ष ने रास्ता भी बंद कर दिया है। इसे लेकर पुलिस को आवेदन भी सौंपा था। इसके बाद कार्रवाई की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे