Publish Date: | Thu, 01 Oct 2020 08:05 PM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर से त्रिवेंद्रम, पटना एवं जयपुर रेल मार्गों पर ट्रेनों को शीघ्र प्रारंभ किया जाए। पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने इस बारे में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल को पत्र लिखा है। उन्होंने इसे क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र मकवाना को ज्ञापन सौंपा।
वर्मा के अनुसार ट्रेनों का संचालन बंद होने से दक्षिण भारतीय, उत्तर भारतीय व राजस्थान के रेल यात्री, बीमार, वृद्ध व धार्मिक यात्रा करने वाले परेशान हो रहे हैं। इसलिए इन ट्रेनों को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। वर्मा ने इंदौर के कलेक्टर से भी आग्रह किया है कि वे डॉ. आंबेडकर नगर महू से भोपाल के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की अनुमति प्रदान करें।
दूसरी ओर इंदौर-महू रेल यात्री संघ ने इंदौर, रतलाम, डॉ. आंबेडकर नगर, पीथमपुर औद्योगिक नगर फतेहाबाद सेक्शन में चलने वाली ट्रेनों को शीघ्र शुरू करने की मांग की। महू व रतलाम के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन को चालू करने की मांग भी की जिससे रोजाना यात्रा करने वालों को सुविधा मिल सके।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे