Publish Date: | Wed, 30 Sep 2020 08:01 PM (IST)
– उपचुनाव की घोषणा के साथ होने लगी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सांवेर उपचुनाव में प्रभाव और पैसे के इस्तेमाल के आरोप लगने शुरू हो गए हैं। मंगलवार को आचार संहिता लागू होने के पहले ही दिन सांवेर विधानसभा क्षेत्र की होटल में देर रात महिलाओं का बड़ा जमावड़ा हुआ। बस भरकर क्षेत्र की महिलाएं एमआर-10 स्थित होटल पहुंची। आरोप लग रहे हैं कि भाजपा नेताओं ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए खाने के साथ साड़ियां और पैसे बांटे। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कुछ वीडियो के साथ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग को की है।
मंगलवार को प्रदेश में उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसके बावजूद एमआर-10 की होटल एचआर ग्रीन में मंगलवार रात को एक समारोह हुआ। सांवेर से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को प्रशासन के अधिकारी अब भी सहयोग कर रहे हैं। इसी के चलते भाजपा नेता खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। एमआर-10 की होटल में देर रात आयोजित हुई पार्टी में साड़ी और पैसे बांटे गए। हमने उसी समय पुलिस को शिकायत की थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मौके पर 100 से ज्यादा महिलाएं व भाजपा के कुछ नेता मौजूद थे। पुलिस अब कह रही है कि पार्टी में छापा मारा था, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। सांवेर में कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर एक बोरिंग कर रही मशीन को भी जब्त कर लिया गया है।
बॉक्सः
राशन पर्ची की भी शिकायत
कांग्रेस के महासचिव दिलीप कौशल ने भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत निर्वाचन आयोग को की है। कौशल ने शिकायत की है कि शासन द्वारा राशन पर्चियां जारी करने का काम आचार संहिता में रोक दिया जाना था। राशन वितरण का काम सीधे शासकीय राशन की दुकानों से होना था। उसकी व्यवस्था में परिवर्तन कर भाजपा को लाभ दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर राशन पर्चियां बांट रहे हैं। साथ ही पक्ष में वोट भी मांग रहे हैं। मामले में आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे