Publish Date: | Fri, 02 Oct 2020 10:30 PM (IST)
(नोटः रोबोटिक मशीन की खबर के साथ ले सकते हैं..छोटी भी कर सकते हैं)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिस प्रकार कक्षा दसवीं में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण होने पर छात्र को शासन व परिजनों से प्रोत्साहन मिलता है। उसी प्रकार सफाई में अव्वल आने पर इंदौर को भारत पेट्रोलियम लिमिटेड द्वारा पांच रोबोटिक सीवर मशीनें प्रदान की गई है। यह शहरवासियों की मेहनत का परिणाम है। ये बातें संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने रविंद्र नाट्य गृह में शुक्रवार को स्वच्छता दिवस पर हुए आयोजन में कही। उन्होंने कहा कि शहर के नागरिकों के साथ शहर के बच्चे भी काफी जागरूक है जो अपनी बेकलेन को संवार रहे है। इंदौर में मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि सफाई के कार्य में निगम के अफसरों के साथ निगम के ठेकेदार साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्हें मैं सम्मानित स्थान पर बैठा देख आश्चर्यचकित हूं। आप सभी के सहयोग से हम वॉटर प्लस जरूर हासिल करेंगे। मैंने दिल्ली में संक्रमित बीमारियों के बचाव के लिये बेकलेन के सफाई कार्य को देखा था वहां पर बेकलेन सफाई के बाद लोग उसमें गंदगी फैला देते थे। इस वजह से तमाम प्रयास के पास भी वहां की बेकलेन गंदी व बदबूदार ही रही। इंदौर ने बेकलेन की सफाई व सौंदर्यीकरण कार्य में बेहतर मिसाल पेश की। शुक्रवार को महात्मा गांधी जयंती व स्वच्छता दिवस के मौके पर 4 आर गार्डन, शहर में तैयार हुई 113 बेकलेन, सीवर सफाई के लिए पांच रोबोटिक मशीनों का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पॉल भी मौजूद थे। संभागायुक्त ने आयोजन में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में खुद के व्यय पर घरेलू ड्रेनेज लाइन को सीवरेज लाइन में जोड़ने वाले रहवासियों, 4 आर गार्डन तैयार करने वाले सफाई मित्र व ड्रेनेज विभाग के सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे