Publish Date: | Sat, 03 Oct 2020 05:32 PM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर और आसपास के पांच नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है और वहां पहली बार 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिन नए क्षेत्रों में कोरोना फैला है, उनमें चंद्रपुरा से पांच, जमना नगर से दो, लाल अस्पताल, विक्रमादित्य नगर और मेडिकेयर अस्पताल से पहली बार एक-एक मरीज मिला है। नंदानगर और बाणगंगा क्षेत्र से कोरोना के 12-12 पॉजिटिव मरीज मिलने से दहशत है। बाणगंगा क्षेत्र में महामंगला रेसीडेंसी, श्री बृज और इंडो जर्मन से भी नए मरीज मिले हैं। सुखलिया और न्याय नगर में 10 नए मरीजों का पता चला है। विजय नगर क्षेत्र में स्कीम-114 और बीसीएम हाइट्स से नौ, मित्र बंधु नगर से आठ, वीर सावरकर नगर, रुक्मिणी नगर, शिव कृपा कॉलोनी और महू से छह-छह नए मरीज मिले हैं। सुदामा नगर, मनोरमागंज, द्वारकापुरी, विदुर नगर और आरएनटी मार्ग से पांच-पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। खजराना, स्कीम-71, स्कीम-103, शिवशक्ति नगर, महालक्ष्मी नगर, अशोक नगर, ग्रैटर बृजेश्वरी, सिल्वर स्प्रिंग्स, बिजलपुर, मनुश्री नगर और तलावली चांदा स्थित शिखरजी ड्रीम से चार-चार नए संक्रमितों का पता चला है। इसके अलावा 25 से ज्यादा क्षेत्रों में तीन-तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे