Publish Date: | Wed, 30 Sep 2020 06:17 PM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सालों पहले शहर की सात सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं को सहकारिता आयुक्त ने जमीन बेचने की अनुमति दी थी, लेकिन जमीन बेचकर इन संस्थाओं ने पैसों का क्या उपयोग किया? इसे लेकर सहकारिता आयुक्त ने संस्थाओं से पूछा है कि जमीन बेचकर पैसा कहां खर्च किया।
इन संस्थाओं में जनकल्याण, श्रीयंत्र, पार्श्वनाथ, ऋषभ, मजदूर पंचायत, मारुति और शिवम गृह निर्माण सहकारी संस्थाएं शामिल हैं। उपायुक्त सहकारिता ने अलग-अलग सहकारिता निरीक्षकों और प्रभारियों को इन संस्थाओं की जांच सौंपी है। प्रभारी अधिकारियों ने कुछ दिनों पहले संस्थाओं को नोटिस जारी कर जमीन बेचने और उससे प्राप्त धन राशि के खर्च के बारे में पूछा था। बताया जाता है कि अब तक किसी भी संस्था ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है। अब एक बार फिर संस्थाओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे