Publish Date: | Wed, 30 Sep 2020 05:25 PM (IST)
– पहले दिन छोटे-बड़े 32 मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे 500 श्रद्धालु
फोटो भी है।
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद शहर भर के धार्मिक स्थलों के साथ पूर्वी क्षेत्र स्थित गीता भवन भी मंगलवार को भक्तों के लिए खुल गया। पहले दिन यहां के छोटे-बड़े करीब 32 मंदिर में दर्शन करने 500 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। 45 साल पुराने इस धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं की रौनक देखते ही बन रही थी। मुंह पर मास्क लगाकर दर्शनार्थी कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए भगवान कृष्ण द्वारा दिए गए गीता के उपदेश को निहार रहे थे।
मनोरमागंज स्थित गीता भवन में राम दरबार, हनुमानजी, श्री कृष्ण, शिव दरबार एवं माताजी के बड़े मंदिरों के अलावा झूलेलाल, साईं बाबा, वाल्मिकी, सेनाचार्य, आद्य गुरू शंकराचार्य, कपिल मुनि, दत्तात्रय, द्वारकाधीश, गौतम बुद्ध, चौबीस अवतार, लक्ष्मीनारायण, सत्यनारायण के अलावा त्रिपुर सुंदरी, विष्णु एवं देवी सरस्वती के भी मंदिर हैं। अध्यक्ष गोपालदास मित्तल और मंत्री राम ऐरन ने बताया कि जिला प्रशासन की गाइड लाइन पर अमल करते हुए सभी मंदिरों के बाहर रस्सी से अवरोधक बनाए गए हैं ताकि कोई भी भक्त गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकें। पहले दिन सुबह से शाम तक लगभग 500 भक्तों ने सैनिटाइजर एवं शारीरिक दूरी के पालन के साथ दर्शन किए गए। बिना फेस मास्क के आने वाले भक्तों को प्रवेश नहीं दिया गया। आज से सभी मंदिरों के नियमित दर्शन पूजन का क्रम शुरू हो गया है। प्रशासन के निर्देशानुसार फिलहाल मंदिरों में प्रसाद एवं पुष्पमालाएं चढ़ाने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे