- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Sampat Hills Colonizer And Residents Dispute: Case Registered Against 10 People Including Colony Association President
इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रविवार रात को रहवासी और अन्य युवकों के बीच हमकर बहस हुई थी।
- रहवासी संघ के अध्यक्ष आनंदराय रविवार रात कुछ रहवासियों के साथ कनाड़िया थाने पहुंचे थे
- रहवासियों का आरोप है कि काॅलोनाइजर के गुंडे आए दिन क्लब हाउस में बैठकर नशाखोरी करते हैं
संपत हिल्स काॅलोनी में क्लब हाउस को लेकर रहवासी व काॅलोनाइजर के बीच चल रहे विवाद में कनाड़िया पुलिस ने देर रात बिल्डर के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पर विरोध कर रहे काॅलोनी के रहवासी संघ के अध्यक्ष सहित 10 रहवासियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई को रहवासियों ने काॅलोनाइजर व राजनेताओं के दबाव की कार्रवाई बताया है।
गौरतलब है कि संपत हिल्स काॅलोनी में रविवार रात क्लब हाउस और उसमें चलने वाली गतिविधियों को लेकर यहीं के रहवासियों ने आरोप लगाए थे कि काॅलोनाइजर सुरेश पटेल के गुंडे आए दिन क्लब हाउस में बैठकर नशाखोरी करते हैं। इन्हें हटाने के लिए कुछ रहवासियों ने विरोध भी किया और गार्ड भी बैठाए, लेकिन वे बंदूक की नोंक पर दादागिरी व गुंडागर्दी कर रहवासियों को धमकाते हैं। इसे लेकर रहवासी संघ के अध्यक्ष आनंद राय कुछ रहवासियों के साथ कनाड़िया थाने पहुंचे थे। लेकिन रहवासियों के द्वारा मारपीट व गाली गलौज की शिकायत लेकर काॅलोनाइजर के कर्मचारी सोनू पिता गेंदालाल मालवीय ने भी थाने में जाकर शिकायत कर दी। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसे संपत हिल्स क्लब के सामने रहवासी आनंद राय, पुनीत शर्मा, विकास सोनी, आशीष श्रीमाल, रजत शर्मा, केदार, अजय जैन, वीरेंद्र सिंह तोमर, सन्नी कुमावत व सुनील बिजानी ने घेर लिया और जाति सूचक शब्द बोलकर गाली गलौज की और धक्कामुक्की कर मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने सभी रहवासियों पर मारपीट की धारा में केस दर्ज किया है।