Publish Date: | Tue, 29 Sep 2020 01:48 AM (IST)
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
तिलहरी स्थित डेयरी में बिजली चोरी से जलाने पर कार्रवाई की गई। अब्दुल वाहिद की इस डेयरी में 30 किलोवाट से ज्यादा लोड की बिजली चोरी से चलती मिली। डेयरी पर जब बिजली विभाग की विजिलेंस ने छापा मारा तो डेयरी कर्मियों ने अभद्रता की। पहले फोन से किसी से बात की बाद में चोरी में इस्तेमाल उपकरण जब्त कर रहे अफसरों से सारे उपकरण छीन लिए।
नगर संभाग दक्षिण में तिलहरी की अब्दुल वाहिद डेयरी में विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। उपभोक्ता द्वारा डेयरी के पीछे स्थित एलटी लाइन से अवैध रूप से तीनों फेस डायरेक्ट लेकर मेनस्विच से ले जाकर डेयरी में उपयोग कर रहे थे। इस दौरान कार्यपालन अभियंता इमरान खान को भी बुलाया गया। पूरी कार्रवाई डेयरी के मो.शहजाद की मौजूदगी में की गई।
फोन पर बात करते ही देने लगे धमकीः
डेयरी में कर्मचारियों ने चोरी की कार्रवाई के बाद इसकी फोन पर किसी को सूचना दी। उसके बाद विजिलेंस कर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी। उनसे जब्ती का सामान भी छीन लिया। इसके अलावा पंचनामा पर भी हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया।
विजिलेंस के सुझावः
-विद्युत अधिनियम के तहत उपभोक्ता का स्थाई कनेक्शन कटवाने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया जाए।
– उपभोक्ता परिसर से जा रही एलटी लाइन को शिफ्ट किया जाए ताकि बिजली की चोरी दोबारा न हो।
– 14 लाख रुपये की जुर्माना राशि की वसूली के लिये कार्रवाई की जाए।
………..
तिलहरी स्थित डेयरी में बिजली चोरी की जा रही थी। मौके पर अधिकारियों को 30 किलोवाट लोड से ज्यादा चोरी मिली। इस दौरान डेयरी कर्मियों ने कार्रवाई को प्रभावित करने का प्रयास भी किया।
-पीके पांडे, कार्यपालन अभियंता, विजिलेंस पूर्व क्षेत्र कंपनी
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे