- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Kailash Vijayvargiya’s Sarcasm At Kamal Nath’s Claim To Form The Government; Said If You Do Not Sleep At This Age, Then Dreams Come And What Is The Evil In Dreaming?
इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को नींद न आने की समस्या बता दी।
- इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
- विजयवर्गीय ने कहा- जोशी को पार्टी हित में शक्ति प्रदर्शन के लिए कहा गया था
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा के उप चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सरगर्मी बढ़ गई हैं। इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमलनाथ को नींद न आने की समस्या बता दी। साथ ही कहा कि उन्हें सपने देखने दीजिए।
कैलाश से जब पूछा गया कि कमलनाथ ने कहा है कि 35 दिन बाद प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी। इस पर विजयवर्गीय ने तंज कसा। कहा- इस उम्र में नींद नहीं आती है तो आदमी सपने देखता है, सपने देखने में बुराई नहीं है। इस उम्र में आकर नींद कम हो जाती है, फिर रात में सपने आते हैं। उनके साथ यही हो रहा है। भाजपा की कुछ सीटों को लेकर ऊहापोह वाली स्थिति पर विजयवर्गीय ने कहा कि आज चुनाव कार्यसमिति की बैठक है, उसमें सब ठीक हो जाएगा।
पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी के भोपाल में प्रदर्शन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जोशी को पार्टी हित में शक्ति प्रदर्शन के लिए कहा गया था। हाथरस की घटना बेहद निंदनीय है, लेकिन अब वहां पर कार्रवाई हो रही है। योगी की प्रशासनिक क्षमता पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है। उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूं।
कृषि संशोधन बिल के पास होने के बाद एनडीए से अलग हुए अकाली दल को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि कभी-कभी कार्यकर्ताओं और जनता के दबाव में निर्णय लेना पड़ते हैं, लेकिन कृषि बिल को पढ़ा और समझा गया होता तो यह स्थिति नहीं बनती।
वह बिल को अच्छी तरीके से समझते और डंके की चोट पर समझाते तो पंजाब के अंदर आंदोलन नहीं होता। नेता कभी-कभी फॉलोवर्स के दबाव में आ जाता है। नेतृत्व को कई बार कड़वे घूंट पीकर स्टैंड लेना चाहिए। 84 में दंगे हुए थे और जब सारा देश सिख समाज के विरोध में था, भाजपा ने स्टैंड लिया था कि सिख समाज हमारा ही हिस्सा है। हमने कभी चिंता नहीं की, समय-समय पर स्टैंड लिया, भले ही इसमें नुकसान हुआ।
भाजपा ने देश की चिंता की, मोदी जी कहते हैं कि कंट्री फर्स्ट, देश पहले और दल बाद में। लेकिन कुछ लोगों के लिए कुर्सी पहले होती है देश बाद में आता है। ऐसे लोगों को जनता ने संकुचित कर दिया गया। बंगाल को लेकर बोले कि ममता बनर्जी को 100 सीट भी नहीं आनी है विधानसभा चुनाव में वह जनता के लिए नहीं अपनी पार्टी और कुर्सी को लेकर सोच रही हैं।