- Hindi News
- Local
- Mp
- Narayan Patel Slipped From Congress To BJP; Said Only The Claw Should Be Visible When Casting Votes
भोपाल19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंधाता से सम्भावित भाजपा विधानसभा प्रत्याशी नारायण पटेल भूल से कांग्रेस के लिए वोट मांग बैठे।
- एक सभा में कहा- दिल खोलकर कांग्रेस का साथ देना है
मध्यप्रदेश खंडवा के मंधाता से संभावित भाजपा विधानसभा प्रत्याशी नारायण पटेल की जुबान फिसल गई। एक सभा को संबोधित करते उनसे निकल गया कि कांग्रेस को दिल खोलकर वोट दें। वोट देते समय कांग्रेस का पंजा दिखना चाहिए। यह सुनते ही सभा में जमकर ठहाके लगने लगे। हालांकि उन्हें तत्काल ही अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने भूल सुधार कर ली, लेकिन कैमरों में पकड़े गए। उसके बाद से उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बोले- अरे माफी चाहता हूं
हाथ का पंजा दिखाते हुए बोले- जैसे ही आप मतदान करने जाएं, तो उसमें सीधे पंजा ही दिखना चाहिए। कांग्रेस को ही वोट डालना है। लोग जोर-जोर से हंसने लगे। इतना कहते ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने बगल में बैठक एक व्यक्ति से बात की। अरे पंजा नहीं फूल दिखना चाहिए। वह भी हंसते हुए बोले अरे अरे माफी चाहता हूं। गलती हो गई। पंजा नहीं फूल दिखना चाहिए। उन्होंने अपने दिमाग की तरफ हाथ करते हुए कहा अरे कंप्यूटर में फिट है क्या करें।