- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- The Work Of Laying The Pipeline Of Amrit In Ward 3 Started, 50 Meters Of Excavation, 3.5 In Ward Number Three And 3 Km Pipeline In Ward Number Thirty Will Be Delayed.
हाेशंगाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के वार्ड 3 जुमेराती और वार्ड 30 ग्वालटाेली में अमृत की पाइपलाइन बिछाए जाने का काम अब शुरू हाे गया है। निर्माण कंपनी ह्म पाइप ने वार्ड 3 से खुदाई का काम शुरू करा दिया है। यहां निर्माण कंपनी ने पाइपलाइन बिछाए जाने के लिए पहले दिन गुरुवार का करीब 50 मीटर खुदाई की है। वार्ड नंबर 3 में 3.5 किमी पाइपलाइन बिछाई जानी है। दरअसल मई 2016 में अमृत याेजना का काम शुरू हाेने के बाद पूरे शहर में पाइपलाइन बिछाए जाने का काम किया। लेकिन वार्ड 30 और 3 के तत्कालीन पार्षदाें ने पाइपलाइन बिछाए जाने का विराेध किया। इसके बाद से अब तक निर्माण कंपनी दाेनाें वार्डाें में पाइपलाइन नहीं बिछा पा रही थी। सीएमओ माधुरी शर्मा ने मामले काे लेकर जिला प्रशासन से मदद ली जिसके बाद दाेनाें वार्डाें में पाइपलाइन बिछाने पर सहमति बनी।
याेजना पूरी हाेने के करीब
ह्यूम पाइप कंपनी के इंजीनियर भूपेश ढाेडके ने बताया अमृत की पेयजल याेजना के तहत दाेनाें वार्डाें में 6.5 किमी पाइपलाइन बिछाए जाने की अनुमति मिल चुकी है। शीघ्र ही यह काम पूरा करा लिया जाएगा। शहर में अन्य कालाेनियाें में पेयजल याेजना के तहत पानी की टंकियाों और पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा करा लिया गया है। दाेनाें वार्डाों में पाइपलाइन बिछाने के साथ ही सड़क की मरम्मत भी की जाएगी।