- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Two Miscreants Riding Bike In Bichauli Masculine Stabbed The Young Man In The Back, Maimed In Hospital During Treatment
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

22 वर्षीय चेतन सोलंकी की हत्या कर दी गई है।
- बिचौली मर्दाना क्षेत्र में शनिवार शाम को हुई वारदात, वारदात किसने और क्यों की, इस बारे में कोई जानकारी अभी नहीं है
- सूत्रों के अनुसार, युवक को एक दिन पहले ढाबे में किसी से विवाद हुआ था आशंका है कि इसी को लेकर हत्या हुई है
कनाडिया थाना क्षेत्र के बिचौली मर्दाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दो बदमाश बाइक से आए और गांव स्थित बैंक के पास युवक पर पीछे से चाकू से हमलाकर भाग निकले। गंभीर हालत में युवक को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटा रही है।

परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे।
युवक की पहचान 22 वर्षीय चेतन सोलंकी निवासी बिचौली मर्दाना के रूप में हुई है। मृतक के पिता बने सिंह ने बताया कि वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। शाम को उनके पास बेटे के घायल होने की सूचना आई। उन्होंने अन्य परिजनों से उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे को कहा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात किसने और क्यों की, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, सूत्रों के अनुसार युवक को एक दिन पहले ढाबे में किसी से विवाद हुआ था। संभवत: इसी को लेकर हत्या हुई है। हालांकि इस बात की किसी ने पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।