Publish Date: | Fri, 02 Oct 2020 11:51 PM (IST)
उमरिया(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए जिले में पोषण वाटिका अभियान की पहल की जा रही है। पोषण वाटिका स्कूलों में सब्जी उगाने का अभियान है। इस नवाचार के माध्यम से ऐसे विद्यालयों में जहां पानी के लिए बोर की सुविधा है और सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल है पोषण वाटिका संचालित की जाएगी। जिले में विद्यालयों में शत- प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करानें तथा अध्ययनरत बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए यह विशेष पहल की जा रही है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता द्वारा जिले के ऐसे स्कूल जिनके परिसर में पर्याप्त जगह एवं पानी उपलब्ध है में पोषण वाटिका विकसित करनें का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिले में शिक्षा विभाग के माध्यम से 140 विद्यालयों का चयन पोषण वाटिका तैयार करने के लिए किया गया है। इन स्कूलों में बागवानी शुरू होने से कुपोषण को मिटाने में काफी हद तक सहायता मिल सकेगी।
आकार लेने लगी वाटिकाः कुछ विद्यालयों में यह तैयारी प्रारंभकि चरण में है तो कुछ विद्यालयों में फल एवं सब्जियों के पौधे आकार ले रहे हैं। पोषण वाटिका से प्राप्त होने वाली सब्जियों एवं फल मध्यान्ह भोजन में उपयोग की जाएगी। सब्जियों से बचत होने वाली राशि का उपयोग किचन गार्डन के रख रखाव एवं उसकी वृद्धि में किया जाएगा। पोषण वाटिका के निर्माण के लिए जिला पंचायत द्वारा पांच- पांच हजार रुपये की राशि संबंधित स्कूल को आवंटित की गई है। वाटिका का निर्माण एवं मानीटरिंग जन शिक्षकों के माध्यम से कराई जा रही है।
यहां तैयार हुई सब्जियां: शासकीय उमावि कुचवाही में पोषण वाटिका में रोपित सब्जी एवं फल के पौध आकार लेने लगे है। शीघ्र ही इनका उत्पादन मिलने लगेगा। इसी तरह माध्यमिक शाला देवरी में भी किचन गार्डन की शुरूआत की गई है। शाला परिसर के भीतर ही सब्जियां लगाई गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे